अफगानिस्तान ने लिया बांग्लादेश से टी20 की हार का बदला, दूसरे वनडे में 81 रन से हराकर सीरीज 2-0 से की अपने नाम
Afghanistan vs Bangladesh, 2nd ODI Highlights: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 रन से जीत दर्ज की। इब्राहिम जादरान ने धैर्य भरी पारी खेली, जबकि कप्तान राशिद खान ने पंजा खोलकर बांग्लादेश को 109 रन पर समेट दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की और टी20 सीरीज की हार का बदला चुकता किया।
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शनिवार(11 अक्टूबर) को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 81 रन से हराकर सीरीज में अजय बढ़त हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 44.5 ओवर में 190 रन बनाकर सिमट गई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार धैर्य भरी 95 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा।
इब्राहिम ने पारी के दौरान कई अहम साझेदारियां निभाईं पहले 6वें विकेट के लिए मोहम्मद नबी (22) के साथ 39 रन, फिर 7वें विकेट के लिए नांगेयालिया खारोटे (13) के साथ 36 रन, और आखिर में 9वें विकेट के लिए अल्लाह ग़ज़नफ़र (20) के साथ 31 रन जोड़कर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन को 2-2 विकेट मिले।
191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। तंजीद हसन खाता खोले बिना आउट हुए, वहीं कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो केवल 7 रन बना सके। तौहीद हृदोय (24) और सैफ हसन (22) ने थोड़ी कोशिश की लेकिन राशिद खान के सामने कोई टिक नहीं सका।
कप्तान राशिद खान ने गेंद से जादू बिखेरते हुए 5 विकेट चटकाए और बांग्लादेश की पूरी टीम को 28.3 ओवर में 109 रन पर समेट दिया। उनके साथ अजमतुल्लाह उमरजई ने 3 विकेट लिए और खारोटे को 1 विकेट मिला।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। हाल ही में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद टीम ने यह शानदार मुकाबला जीतकर हार का बदला चुकता किया है।