अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज पर लगा 5 साल का बैन, गलती मानकर खिलाड़ी ने कबूली सजा 

Updated: Wed, Aug 07 2024 13:45 IST
Image Source: Twitter

अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इहसानुल्लाह जनत (Ihsanullah Janat) पर उनके बोर्ड द्वारा भ्रष्टाचार की गतिविधि के चलते 5 साल का बैन लगा दिया है। इस वर्ष काबुल प्रीमियर लीग के दौरान एसीबी और आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के चलते बोर्ड ने उनके खिलाफ यह एक्शन लिया है। 

2022 में अफगानिस्तान के लिए आखिरी बार खेलने वाले जनत ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया और भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूली है।

अफगानिस्तान ने बुधवार (7 अगस्त) को आधिकारिक बयान में कहा, “ इहसानुल्लाह को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है, जो मैच के परिणाम, प्रगति, आचरण या किसी अन्य पहलू को तय करने के लिए अनुचित प्रभाव या प्रयास शामिल हैं। इस उलंघ्घन के चलते उनपर क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों में शामिल होने पर 5 साल का बैन लगा दिया गया है। ”

बता दें कि इहसानुल्लाह अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर नवरोज मंगल के भाई हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 3 टेस्ट, 16 वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच जीता है। जिसमें क्रमश: क्रमश: 110 रन, 307 रन औऱ 20 रन बनाए हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा है कि तीन अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ भी इस मामले में जांच की जा रही है।

इहसानुल्लाह काबुल प्रीमियर लीग 2024 में शमशाद ईगल्स की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 4 पारियों में 18 की औसत और 150 की स्ट्राईक रेट से 72 रन बनाए थे। पांच मैच में सिर्फ एक जीत के साथ ईगल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें