AFG vs IRE: राशिद खान के दम पर अफगानिस्तान ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में भी दी मात,पहली बार हुआ ऐसा
राशिद खान के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने अबू धाबी में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में आयरलैंड को 36 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। अफगानिस्तान ने पहली बार वनडे में किसी टीम को क्लीन स्वीप किया है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। 40 गेंदों की पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ओपनर पॉल स्टर्लिंग के शतक के बावजूद भी 47.1 ओवर में 230 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। स्टर्लिंग के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
राशिद ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए सिर्फ 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मुजीब उर रहमान ने 2, वहीं नवीन उल हर और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।