21 सितंबर । बर्थडे बॉय राशिद खान ने अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के बल पर एशिया कप के छठे मैच में अफगानिस्तान की टीम को 136 रनों से जीत दिला दी। बांग्लादेश की टीम 256 रन के लक्ष्य को हासिल करने में असफल रही और केवल 119 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड 

Advertisement

बर्थडे बॉय राशिद खान ने कमाल की बल्लेबाजी की और गेंदबाजी की जिसके कारण बांग्लादेश की टीम लक्ष्य हासिल करने में पिछे रह गई। राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से 2 विकेट लिए तो वहीं बल्लेबाजी में 57 रन की अहम पारी खेली। 

Advertisement

बांग्लादेश के तरफ से सिर्फ शाकिब अल हसन ही अच्छा परफॉर्मेंस कर पाने में सफल रहे। शाकिब अल हसन ने 4 विकेट लिए और 32 रन की पारी भी खेली लेकिन राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के सामने अपनी पारी को आगे ले जाने में सफल नहीं रह सके।  स्कोरकार्ड 

अफगानिस्तान के तरफ से राशिद खान ने 2 विकेट तो वहीं गुलबादिन नाइब ने भी 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अफताब आलम, मोहम्मद नबी और रहमत साह ने 1-1 विकेट चटकाए।  मुजीब उर रहमान  के खाते में 2 विकेट आए।

राशिद खान ने एक रन आउट भी किया।


 

Advertisement

लेखक के बारे में

Cricketnmore Editorial
Cricketnmore Editorial Team: Launched In 2014, Cricketnmore is an award winning sports website that provides latest cricket news in Hindi, English, Punjabi & Tamil. A seven year long dream comes true when Cricketnmore has found its tribe in a global sporting firm that recently invested and bought all stakes in the company. Read More
ताजा क्रिकेट समाचार