टी-20 वर्ल्ड कप : जिम्बाब्वे को रौंदकर सुपर 10 में पहुंचा अफगानिस्तान

Updated: Sat, Mar 12 2016 19:44 IST

नागपुर, 12 मार्च (Cricketnmore): अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शनिवार को विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी के क्वालीफाइंग मुकाबले में जिम्बाब्वे को 59 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी (52) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे की टीम दो गेंद शेष रहते हुए 127 रनों पर ही ढेर हो गई। 

अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट राशिद खान ने लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती रही। पहला विकेट 26 रन पर गिरने के बाद टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए।

जिम्बाब्वे की तरफ से तिनाशे पनयंगारा ने बनाए। उन्होंने 17 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा सिकंदर रजा ने 15 रनों का योगदान दिया। कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 19.4 ओवर में 127 रनों पर ही पवेलियन लौट गई।

इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम को अच्छी शुरुआत मिली जिसे टीम के बल्लेबाजों ने अंजाम तक पहुंचाया। मोहम्मद शहजाद (40) और नूर अली जादरान (10) ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। 

इसके बाद निचले क्रम में समीउल्लाह शेनवारी (43) ने नबी का बखूबी साथ दिया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। 

नबी ने अपनी पारी में 32 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए। नबी ने एक विकेट भी अपने नाम किया। उन्हें हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

एजेंसी


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें