अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी- 20 में 81 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

Updated: Mon, Jan 11 2016 15:01 IST

10 जनवरी, शारजाह (CRICKETNMORE): शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टी- 20 में अफगानिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे को 81 रन से हराकर 2 मैचों की सीरीज अपने नाम कर लिया।

टॉस- जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

वेन्यू- शारजाह क्रिकेट ग्राउंड

अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 118 रन की पारी खेलकर अफगानिस्तान के स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट पर 215 तक पहुंचाने में खास भूमिका अदा करी। मोहम्मद शहजाद के बाद एम नबी ने 22 रन बनाए। जिम्बाब्वे के तरफ से गेंदबाजी में कोई गेंदबाद कमाल नहीं कर पाया और डी तिरिपनो, टी चिसोरो ने 2 विकेट चटकाए।


अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने टी- 20 में चौथा सबसे सर्वाधिक स्कोर बनाया। शहजाद ने केवल 67 गेंद पर 118 रन ठोके जिसमें 10 चौके औऱ 8 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही अफगानिस्तान के तरफ से टी- 20 में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए।

जिम्बाब्वे: जिम्बाब्वे के तरफ से केवल हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 63 रन की पारी खेली इसके अलावा और कोई भी जिम्बाब्वे बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया जिसके कारण जिम्बाब्वे की टीम 18.1 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिससे अफगानिस्तान की टीम ने 81 रनों से मैच जीत लिया। अफगानिस्तान के तरफ से गेंदबाजी में आमिर हमला, दवलत जादरान और साथ ही सैयद शिरजाद ने 2 - 2 विकेट आपस में बांटे।

मैच रिजल्ट- अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 81 रनों से हराया

अफगानिस्तान : नूर अली जादरान, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, हश्मतुल्लाह शहीदी, नवरोज मंगल, असग़र स्टैनिकजई(कप्तान), गुलबादीन नायब, मीरवाइस अशरफ, दौलत जादरान, आमिर हमजा, रशीद खान ।

जिम्बाब्वे : पीटर मूर, चामु चिभाभा, हैमिल्टन मसाकदजा, एल्टन चिगुम्बुरा (कप्तान), सिकंदर रजा, रिचमंड मुटुम्बंई (विकेटकीपर), ल्यूक जोंगवे, ग्रैमी क्रेमर, नेविल्ले मदजीवा, तेन्दई चिसोरो, मैलकम वॉलर ।

टी- 20 में सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी रन
एरोन फिंच 156
ब्रैंडन मैकुलम 123
फाफ डु प्लेसिस 119
मोहम्मद शहजाद 118

 #Cricketnmore

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें