ICC इंटरकोंटिनेंटल कप मुकाबले में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पारी और 172 रनों से हराया

Updated: Thu, Mar 30 2017 21:24 IST

ग्रेटर नोएडा, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान ने अपने बहेतरीन हरफनमौला खेल की बदौलत आईसीसी इंटरकोंटिनेंटल कप के तहत खेले गए चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन गुरुवार को आयरलैंड को पारी और 172 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 537 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद उसने आयरलैंड को पहली पारी में 261 रनों पर समेटते हुए फॉलोऑन दिया और फिर दूसरी पारी में 104 रनों पर ढेर करते हुए मैच अपने नाम किया। 

अफगानिस्तान ने कप्तान असगर स्टानिकजाई (145) और विकेटकीपर अफसर जाजई (103) के शतकों तथा मोहम्मद शहजाद की 85 रनों का पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया था। 

इसके बाद राशिद खान ने पहली पारी में पांच विकेट और मोहम्मद नबी ने दूसरी पारी में छह विकेट लेकर आयरलैंड को पस्त किया। 

बुधवार को अपनी पहली पारी खेलने उतरी आयरलैंड ने दिन का अंत सात विकेट पर 170 रनों के साथ किया था। उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। तीसरे दिन आयरलैंड की टीम अपने खाते में 91 इजाफा किया और पूरी टीम पवेलियन लौट गई। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

पहली पारी में आयरलैंड के लिए एंडी बालबिरनी ने 62 और जॉन एंडरसन ने नाबाद 61 रनों का योगदान दिया। 

अफगानिस्तान के पास 276 रनों की बढ़त थी। उसने आयरलैंड को फॉलोऑन देने का फैसला किया। आयरलैंड ने दूसरी पारी में आठ के कुल योग पर अपने कप्तान विलियम पोर्टफील्ड (8) को खो दिया। एंडी को राशिद ने अपना पहला शिकार बनाया। एंडरसन इस पारी में प्रमोट होकर चौथे नंबर पर आए, लेकिन नबी ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया। 

एड जोएस (11) को भी नबी ने पवेलियन भेजा। यहां से आयरलैंड की पारी संभल नहीं पाई और लगातार विकेट खोती रही। नबी ने उसके अंतिम चार विकेट अपने नाम किए। 

नबी के अलावा राशिद ने तीन विकेट लिए। दौलत जादरान को एक सफलता मिली।

OMG: आईपीएल में शामिल हुआ खास जासूस, जानेगा क्या है स्टीव स्मिथ की कमजोरी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें