राशिद खान ने ICC वर्ल्ड कप क्वालिफायर से पहले बताया अपना सपना, देखें VIDEO

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

15 फरवरी,(CRICKETNMORE)। इंटरनेशनल क्रिकेट और दुनिया की बड़ी-बड़ी टी20 लीग में अपनी फिरकी का जादू चलाने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान अगले महीने खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2018 को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

19 वर्षीय राशिद खान ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, " आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने और खेलने को लेकर बहुच अच्छा लग रहा है। हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उम्मीद है कि हम अपना बेस्ट प्रदर्शन देंगे।’’

साल 2015 में जिमबाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने वाले राशिद पहली बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेलेंगे। 

राशिद ने आगे कहा, “ यह हमारे लिए एक बड़ा टूर्नामेंट हैं,हमनें इसके लिए कड़ी मेहनत की है और उम्मीद है कि हम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए क्वालिफाई करने का अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे। ये मरे लिए बहुत मायने रखता हैं क्योंकि अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना मेरा सपना है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें