AFG vs IRE: अफगानिस्तान-आयरलैंड की वनडे सीरीज के शेड्यूल में हुआ बदलाव,कारण है हैरान करने वाला
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। पहले इस सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होनी थी लेकिन अब सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को वीजा मिलने में देरी के चलते शेड्यूल में बदलाव हुआ है।
सीरीज के तीन मैच शेख जाएद स्टेडियम में 18, 21 और 23 जनवरी को खेले जाने थे लेकिन अब यह मैच 21, 24 और 26 जनवरी को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
क्रिकेट आयरलैंड के निदेशक रिचार्ड होल्डस्वर्थ ने कहा है कि वह नए शेड्यूल को लेकर तैयार हैं।
होल्डस्वर्थ ने बुधवार को कहा, "हमने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के टूर को विस्तार देने की अपील को मान लिया है। हम समझते हैं कि अफगानिस्तान टीम के देर से आने और उनकी क्वारंटीन स्थिति को देखते हुए पुराना शेड्यूल संभव नहीं हो सकेगा।"
उन्होंने कहा, "हम वर्ल्ड कप सुपर सीरीज को ध्यान में रखते हुए एक शानदार सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन इससे पहले हमारा ध्यान यूएई के साथ होने वाली चार मैचों की वनडे सीरीज पर है।"
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और आयरलैंड के बीच चार वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है।