अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, वर्ल्ड कप इतिहास में टीम को दिलाई थी पहली जीत

Updated: Fri, Jan 31 2025 11:17 IST
अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, वर्ल्ड कप इतिहास में टीम को दिलाई थी
Image Source: AFP

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जादरान (Shapoor Zadran) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 2009 में डेब्यू करने वाले शापूर ने 44 वनडे और 36 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 80 विकेट अपने खाते में डाले। वह अफगानिस्तान के लिए आखिरी बार 2020 में खेले थे और गुरुवार (30 जनवरी) को 37 वर्षीय शापूर ने इंटरनेशनल करियर को समाप्त कर दिया। 

शापूर ने 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 26.50 की औसत से 10 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, तिकलरत्ने दिलशान और महमादुल्लाह जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया था। 

शापूर वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान की पहली जीत के हीरो बने, जब डुनेडिन में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दिलाई। शापूर ने अपने कोटे के दस ओवरों में 38 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे, जिसके चलसे स्कॉटलैंड की टीम 210 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद बल्लेबाजी में आखिरी विकेट के लिए 19 रन की नाबाद साझेदारी का हिस्सा रहे। उन्होंने उस मुकाबले में चौका जड़कर अफगानिस्तान को तीन गेंद बाकी रहते हुए ही जीत दिला दी थी। शापूर ने इस मैच में नाबाद 12 रन की पारी खेली थी। 

अपने फेसबुक पेज पर जारी एक बयान में, शापूर ने कहा कि संन्यास लेने का फैसला उनके जीवन का "सबसे कठिन फैसलों में से एक" था।

उन्होंने कहा, "मेरी यात्रा अफ़गान क्रिकेट के सबसे चुनौतीपूर्ण समय में शुरू हुई।" "मैंने कठिनाइयों का सामना किया, सीमित संसाधनों में खेला और कई बाधाओं को पार किया, लेकिन मैंने कभी विश्वास नहीं खोया। क्रिकेट फैंस, मेरे साथियों, कोचों और विशेष रूप से मेरे परिवार के समर्थन ने मुझे हर कठिनाई से बाहर निकलने में मदद की। मैं ईमानदारी से उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जो इस लंबे सफर के दौरान मेरे साथ खड़े रहे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

"मेरे परिवार, दोस्तों, फैंस और अफ़गानिस्तान के लोगों का प्यार, प्रार्थना और अटूट समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है। मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें