अफगानिस्तानी खिलाड़ी हामिद हसन को ‘वाल स्ट्रीट जरनल’ के पन्नों में मिली जगह

Updated: Thu, Feb 26 2015 12:08 IST

नई दिल्ली, 26 फरवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप मैच में कुमार संगकारा का विकेट लेने के बाद जश्न में गुलाटियां लगाने की वजह से अफगानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी हामिद हसन को अमेरिकी दैनिक ‘वाल स्ट्रीट जरनल’ के पन्नों में जगह मिली है।



सिल्वेस्टर स्टेलान के ‘रेम्बो’ लुक से प्रेरित बैंडाना पहनने वाले हसन अपने प्रशंसकों और फोटोग्राफरों ही नहीं बल्कि विरोधी टीम के भी पसंदीदा क्रिकेटर हैं। छह फीट लंबे इस तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ पूल मैच में 45 रन देकर तीन विकेट ले लिये थे। श्रीलंका ने हालांकि महेला जयवर्धने के शतक के दम पर चार विकेट से जीत दर्ज की। हसन ने आज भी स्काटलैंड के जोश डावे का विकेट लेने के बाद उसी तरह गुलाटियां लगाकर जश्न मनाया। उन्होंने आखिरी विकेट के लिये शापूर जदरान के साथ 19 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें