राशिद खान ने जीता दिल अफगानिस्तान में अपना परिवार फंसे होने के बावजूद मैदान पर किया शानदार प्रदर्शन
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ट्रेंट रॉकेट्स को द हंर्डेड के नॉकआउट दौर में पहुंचा दिया। रविवार (15 अगस्त) को मैनचेस्टर ओरिजिनल के खिलाफ हुए मुकाबले में राशिद ने सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबानी आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया है। डर के कारण लोग दूसरी जगहों पर पलायन कर रहे हैं। लेकिन राशिद का परिवार अभी भी अफगानिस्तान में ही फंसा हुआ है, इतनी तनाव की स्थिति में भी द हंर्डेड में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने बताया कि अफगानिस्तान के मौजूदा हालत को लेकर उनकी राशिद से बात हुई थी।
राशिद ने पीटरसन ने कहा कि वह अपने देश में मौजूदा स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं औऱ वर्त्मान में अपने परिवार को अफगानिस्तान से निकाल पाने में सक्षम नहीं हैं।
राशिद ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए शांति के अपील की थी। इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि वह सो नहीं पा रहे हैं।
बता दें कि राशिद और मोहम्मद नबी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि टीम ने यह जानकारी दी है कि दोनों खिलाड़ी 19 सितंबर यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में हिस्सा लेंगे।