2023 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा, एक साथ 5 खिलाड़ी हुए बाहर
अफगानिस्तान ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में नवीन उल हक को जगह मिली है जो एशिया कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में है, वहीं अज़मतुल्लाह उमरज़ई की भी वापसी हुई है।गुलबदीन नायब, रियाज़ हसन, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ और मोहम्मद सलीम सफ़ी दो अफगानिस्तान की एशिया कप टीम का हिस्सा थे उन्हें वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुनया गया है। नायब और अशरफ को रिजर्व के तौर पर मौका मिला है।
ग्रुप स्टेज में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के चलके अफगानिस्तान एशिया कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान 292 रनों के लक्ष्य के करीब पहुंच कर नेट रनरेट की कैलकुलेशन की सही जानकारी ना होने के कारण हार गई।
अफगानिस्तान वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी। दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को मेजबान भारत के खिलाफ होगा। 15 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में ही, न्यूजीलैंड (18 अक्टूबर), और पाकिस्तान (23 अक्टूबर) से चेन्नई में। श्रीलंका के खिलाफ 30 अक्टूबर को पुणे में और इसके बाद नीदरलैंड ( 3 नवंबर को लखनऊ में), ऑस्ट्रेलिया (7 नवंबर को मुंबई) और 10 नवंबर को अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका से टक्कर होगी।
अफगानिस्तान 2019 वर्ल्ड कप में आखिरी नंबर पर रही थी, खेले गए नौ मैच में से टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई थी।
वर्ल्ड कप के लिए अपगानिस्तान टीम
Also Read: Live Score
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, उमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल -हक़।