The Hundred: राशिद खान ने दिया ट्रेंट रॉकेट्स को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से वापस लिया नाम

Updated: Tue, Aug 01 2023 12:16 IST
Image Source: Google

आज यानि 1 अगस्त से द हंड्रेड के आगामी संस्करण का आगाज़ होने जा रहा है जहां ट्रेंट रॉकेट्स और साउदर्न ब्रेव की टीमें आमने-सामने होंगी लेकिन इस पहले मैच से कुछ ही घंटे पहले अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने सभी को चौंकाते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है। राशिद को इस सीजन में कुल तीन मैच खेलने थे, जिसमें साउदर्न ब्रेव के खिलाफ शुरुआती मुकाबला भी शामिल था लेकिन अब वो इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

राशिद को हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में खेलते हुए देखा गया था, जहां उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क (MINY) को खिताब दिलाने में मदद की थी। राशिद खान ने सिएटल ऑर्कास के खिलाफ फाइनल में अपने चार ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। पिछले साल ट्रेंट रॉकेट्स ने द हंड्रेड टूर्नामेंट जीता था और राशिद खान उस विजयी टीम का हिस्सा थे लेकिन इस साल वो एक अज्ञात चोट के कारण 2023 संस्करण से बाहर हो गए हैं।

ट्रेंट रॉकेट्स के लिए ये एक बड़ा झटका होने वाला है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ट्रेंट रॉकेट्स इस बार कैसा प्रदर्शन करते हैं। फिलहाल फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल कर लिया है जबकि इमाद वसीम पहले तीन मैचों में डिप्टी की भूमिका निभाएंगे। वहीं, राशिद ने इस टूर्नामेंट से बाहर होने पर कहा, "चोट के कारण द हंड्रेड से हटने से मैं वास्तव में निराश हूं। पहले दो वर्षों में प्रतियोगिता में खेलना बहुत अच्छा रहा। ट्रेंट रॉकेट्स एक शानदार टीम है और मुझे अगले साल फिर से वापस आने की उम्मीद है।"

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

आपको बता दें कि फिलहाल राशिद बेशक एक्शन में नहीं दिखेंगे लेकिन उन्हें 2023 एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के साथ देखा जा सकता है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले ग्रुप चरण में अफगानिस्तान टीम को श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। राशिद लगातार पीठ की चोट से परेशान रहे हैं जिसके कारण वो जून 2023 में श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों से भी बाहर रहे थे। ऐसे में फिलहाल अफगानिस्तान के फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द फिट हो जाएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें