AFG vs BAN Schedule: एशिया कप के बाद यूएई में भिड़ेंगे अफगानिस्तान और बांग्लादेश, ये रहा पूरा शेड्यूल

Updated: Mon, Aug 25 2025 11:05 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2025 के तुरंत बाद अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान भी हो चुका है। अफ़ग़ानिस्तान संयुक्त अरब अमीरात में बांग्लादेश की मेज़बानी करेगा। दोनों टीमें आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के तहत तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।

इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर को टी-20 सीरीज से होगी, जिसके बाद 8 अक्टूबर से वनडे मैच शुरू होंगे। दोनों बोर्डों ने इस मुकाबले को लेकर उत्साह व्यक्त किया है। एसीबी के सीईओ नसीब खान और बीसीबी के सीईओ निज़ामुद्दीन चौधरी ने इस सीरीज के महत्व पर ज़ोर दिया और कहा कि ये न केवल खिलाड़ियों को बहुमूल्य खेल का समय प्रदान करती है, बल्कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को मज़बूत करने में भी मदद करती है।

आईसीसी के हवाले से नसीब ने कहा, "हमें इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में बांग्लादेश की मेज़बानी करने पर गर्व है। ये दौरा हमारी साझेदारी की मज़बूती और तटस्थ स्थानों पर भी विश्वस्तरीय क्रिकेट अनुभव प्रदान करने की हमारी संयुक्त प्रतिबद्धता को दर्शाता है। फैंस रोमांचक मैचों और शीर्ष-स्तरीय प्रतिस्पर्धा का बेसब्री से इंतज़ार कर सकते हैं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि बांग्लादेश इस समय शानदार फॉर्म में है। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती हैं। अफ़ग़ानिस्तान का सामना करने से पहले, वो तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नीदरलैंड से भी भिड़ेंगे। अगर आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें तो, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक 19 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 11 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है जबकि अफ़ग़ानिस्तान ने आठ जीते हैं। हालांकि, टी-20 मैचों में आंकड़े कुछ और कहते हैं। अफ़ग़ानिस्तान ने बंगाल टाइगर्स के खिलाफ 12 में से सात मुकाबलों में जीत हासिल की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें