AFG vs ZIM: अफगानिस्तान-जिम्बाब्वे के पहले टेस्ट में बना अनोखा रिकॉर्ड,91 सालों बाद मैदान पर दिखा ऐसा नजारा

Updated: Tue, Mar 02 2021 18:29 IST
Cricket Image for AFG vs ZIM: अफगानिस्तान-जिम्बाब्वे के पहले टेस्ट में बना अनोखा रिकॉर्ड,91 सालों बा (Zimbabwe Cricket Team, Image Source: Twitter)

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच अबूधाबी में खेले जा पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ जो इतिहास में पिछले 91 सालों में नहीं हुआ था। टॉस जीतकर अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरी और मैच की पहली गेंद पर ब्लेसिंग मुजरबानी ने डेब्यू मैच खेल रहे अब्दुल मलिक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

अफगानिस्तान को 131 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी जिमबाब्वे की शुरूआत भी खराब रही। पहले ओवर की चौथी गेंद पर आमिर हमजा ने केविन कसुजा (0) को को बोल्ड कर अफगान टीम को पहली सफलता दिलाई। 

साल 1930 के बाद ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज पारी के पहले ओवर में बोल्ड हुए हैं। इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच में एंडी सैंडहम और क्लिफोर्ड रोच पारी के पहले ओवर में बोल्ड आउट हुए थे। 

अफगानिस्तान के 131 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे की शुरूआत भी खराब रही और 38 रनों पर 4 विकेट गिए गए। इसके बाद कप्तान सीन विलियम और सिकंदर रजा ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय (खबर लिखे जाने तक) कर चुके हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें