VIDEO: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बल्ले से धमाल मचाने के बाद मुंबई एयरपोर्ट में रोहित का हुआ जोरदार स्वागत, फैंस हुए उत्साहित
ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटते ही मुंबई एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा का जबरदस्त स्वागत हुआ। फैंस उन्हें देखने और सेल्फी लेने के लिए एयरपोर्ट पर उमड़ पड़े। टीम इंडिया भले ही सीरीज 2-1 से हार गई हो, लेकिन रोहित ने बल्ले से गजब प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया।
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा सोमवार(27 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया दौरे से मुंबई लौटे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। जैसे ही वे एयरपोर्ट के बाहर निकले, फैंस ने उनके चारों ओर घेरा बना लिया और “रोहित... रोहित!” के नारों से माहौल गूंज उठा। कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, वहीं रोहित भी मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन करते नजर आए।
VIDEO:
इस दौरे पर रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले वनडे में मात्र 8 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में 73 और तीसरे मुकाबले में नाबाद 121 रन की पारी खेली। उन्होंने तीन मैचों में कुल 202 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए।
हालांकि टीम इंडिया सीरीज 2-1 से हार गई, लेकिन तीसरे और आखिरी वनडे में रोहित के शतक ने भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई। इस शानदार पारी ने टीम को व्हाइटवॉश से बचाया और फैंस को एक बार फिर जश्न मनाने का मौका दिया।
एयरपोर्ट पर जो नज़ारे देखने को मिले, वे इस बात का सबूत थे कि रोहित शर्मा अब भी भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों में खास जगह रखते हैं। 38 वर्षीय रोहित ने मुस्कुराकर सभी का अभिवादन किया और अपने समर्थकों के प्यार के लिए हाथ हिलाकर शुक्रिया अदा किया। उनकी यह वापसी न सिर्फ शानदार रही, बल्कि यह भी दिखाया कि अनुभव और क्लास हमेशा मायने रखती है।