WATCH: रिषभ पंत को कप्तान बनाने के बाद बदल गया LSG का माहौल, अमित मिश्रा ने किया बड़ा खुलासा

Updated: Mon, Apr 28 2025 18:53 IST
Image Source: Google

IPL 2025 में रिषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। इस बीच टीम के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा ने खुलासा किया है कि पिछले सीजन में केएल राहुल पूरी तरह से कंट्रोल में थे और सारी प्लानिंग वही करते थे, लेकिन इस बार फैसले ज्यादा लोगों में बंट गए हैं। साथ ही मिश्रा ने टीम मालिक संजीव गोयनका को लेकर भी अहम बात कही है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका IPL 2024 में केएल राहुल पर गुस्सा जाहिर करने के बाद से लगातार सुर्खियों में रहे हैं। IPL 2025 से पहले टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए राहुल को रिलीज किया और रिषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में साइन कर कप्तानी सौंप दी। हालांकि पंत के आने के बावजूद टीम अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

इसी बीच टीम के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा ने क्रिकबज़ से बातचीत में बड़ा खुलासा किया। मिश्रा ने कहा, "पिछले साल जब मैंने जस्टिन लैंगर से बात की थी तो उन्होंने बताया था कि केएल राहुल टीम के पूरे कंट्रोल में थे। वही प्लेइंग इलेवन सेट करते थे और सारी प्लानिंग भी वही करते थे। इस साल ऐसा नहीं लग रहा। इस बार पंत को ज़हीर खान से बात करते हुए देखा गया है, और राठी को लैंगर के साथ चर्चा करते हुए। यानी इस बार फैसले ज्यादा बंटे हुए हैं।"

अमित मिश्रा ने यह भी कहा कि मीडिया ने LSG मालिकों को लेकर गलत धारणा बना दी है। उन्होंने कहा, "अगर मालिकों की बात करें तो मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि वो बहुत ज्यादा दखल देते हैं। कभी उन्होंने ड्रेसिंग रूम में आवाज नहीं उठाई या कोई गलत बात नहीं कही। हमेशा पॉजिटिव रहे। मुझे लगता है मीडिया ने इस चीज को जरूरत से ज्यादा हाईलाइट कर दिया।"

फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने 10 में से 5 मैच जीते हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब उन्हें बचे हुए चार में से कम से कम तीन मुकाबले जीतने होंगे। टीम अगला मुकाबला रविवार (4 मई) को धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें