ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए नियम क्यों लाए, इसकी असली वजह सामने आ गई है। खासतौर पर विदेश दौरे पर खिलाड़ियों के लगेज को लेकर बोर्ड ने सख्ती दिखाई है। नए नियम के मुताबिक, अब बीसीसीआई सिर्फ 150 किलो तक के सामान का खर्च उठाएगा, ताकि आगे ऐसी दिक्कतें न आएं।

Advertisement

दैनिक जागरण की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि कुछ खिलाड़ियों ने बोर्ड की ढील का जमकर फायदा उठाया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक खिलाड़ी ने बोर्ड से 27 से ज्यादा बैग्स का खर्च उठाने को कहा, जिनमें सिर्फ उसके नहीं, बल्कि उसके परिवार और पर्सनल स्टाफ का भी सामान था। रिपोर्ट के मुताबिक, इन बैग्स का कुल वजन 250 किलो से ज्यादा था, जिनमें 17 बैट्स भी शामिल थे। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, खिलाड़ियों के परिवार और स्टाफ को अपना सामान खुद ले जाना चाहिए, लेकिन इस खिलाड़ी ने बोर्ड से सबकुछ कवर करने की रिक्वेस्ट की।

Advertisement

जागरण की रिपोर्ट बताती है कि खिलाड़ी के परिवार वाले पूरे दौरे के दौरान उसके साथ थे, और बीसीसीआई को उनका सारा सामान एक शहर से दूसरे शहर तक ले जाने का खर्च उठाना पड़ा। इस पर कितने लाख खर्च हुए, इसका सही आंकड़ा तो नहीं पता, लेकिन इसका असर टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी पड़ा, जिन्होंने इसी तरह की डिमांड करना शुरू कर दिया।

अब बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाते हुए नए नियम लागू कर दिए हैं। अब खिलाड़ियों को टीम बस से ही सफर करना होगा और कोई भी खिलाड़ी खुद के लिए अलग ट्रैवल अरेंजमेंट नहीं कर सकता। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाने से पहले बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि इस बार किसी भी खिलाड़ी का परिवार साथ नहीं जा सकेगा। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर खिलाड़ी ने इस पर सवाल उठाया था क्योंकि वह अपनी पत्नी को दुबई बुलाना चाहते थे, लेकिन बोर्ड ने उन्हें बता दिया कि नियम सबके लिए एक जैसे ही रहेंगे।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार