कई रिजेक्शन के बाद आखिर बदली गई गेंद, तो Jadeja ने अंपायर के सामने ही कर दिया फिस्ट-पंप सेलिब्रेशन; VIDEO

Updated: Tue, Jun 24 2025 19:19 IST
Image Source: X

India Vs England, 1st Test Day 5: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन जब भारतीय टीम की बार-बार की रिक्वेस्ट के बाद आखिरकार गेंद बदली गई, तो रवींद्र जडेजा ने पूरे नाटकिया अंदाज़ में अपनी खुशी जताई। अंपायर के सामने ही जडेजा ने फिस्ट-पंप करते हुए जश्न मनाया, जिस पर अंपायर क्रिस गाफनी भी मुस्कुरा दिए।

लीड्स के हेडिंग्ले में मंगलवार 24 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन एक मजेदार पल तब देखने को मिला जब रवींद्र जडेजा की जिद और भारतीय टीम की कोशिशें रंग लाई और आखिरकार अंपायरों ने गेंद बदलने की मंज़ूरी दे दी।

सुबह से ही टीम इंडिया गेंद बदलवाने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि बॉल से सीम मूवमेंट मिलना बंद हो गया था। लेकिन अंपायर क्रिस गाफनी और पॉल राइफल ने इसे बार-बार खारिज कर दिया। फिर आया 28वां ओवर, जहां बॉल गेज में फंस गई। बस फिर क्या था, चौथे अंपायर एक बॉक्स लेकर मैदान में पहुंचे और भारत को एक नई गेंद मिली। इस पर जडेजा ने मौके को भुनाते हुए मस्ती में अंपायर गाफनी के सामने फिस्ट-पंप किया। अंपायर भी जडेजा के इस रिएक्शन पर मुस्कुरा दिए और पीठ थपथपाई। इस मजेदार मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) ने शानदार शतक जड़े। इंग्लैंड ने जवाब में 465 रन बनाए, जिसमें ओली पोप ने 106 और हैरी ब्रुक ने 99 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाए। इस बार केएल राहुल (137) और पंत ने एक बार फिर जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए (118) ने शतक ठोके, लेकिन फिर से भारत की पारी अंत में बिखर गई और 6 विकेट सिर्फ 31 रन में गिर गए। इंग्लैंड को आखिरी दिन 371 रन का टारगेट मिला है। ऐतिहासिक आंकड़ों की मानें तो हेडिंग्ले में 300+ रन का चेज़ मुश्किल रहा है, लेकिन इंग्लैंड 2019 और 2001 में ऐसा कर चुका है। इसलिए मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें