VIDEO : साउथैम्पटन में फैंस ने गाया 'हिटमैन सॉन्ग', बारिश के बावजूद किया टीम इंडिया के लिए चीयर

Updated: Sat, Jun 19 2021 14:49 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ साउथैमप्टन के एजेब बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होंगे। लेकिन टीम उन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं, जिन्हें गुरुवार (17 जून) को चुना था। 

हालांकि, अगर इस मैच के पहले दिन फैंस को निराशा हाथ लगी थी क्योंकि बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। मगर, पहले दिन लगातार हो रही बारिश के बावजूद फैंस का हौंसला नहीं टूटा और वो पूरा दिन मैदान पर बने रहे। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस रोहित शर्मा के लिए एक स्पेशल गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, ये वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें 'भारत आर्मी फैंस' रोहित शर्मा सॉन्ग गाते हुए देखे जा सकते हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं और यही कारण है कि इसे शेयर किया जा रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए, तो रोहित शर्मा का रोल काफी अहम होने जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम गेंदबाज़ों के अनुकूल परिस्थितियों में पहले बल्लेबाज़ी करने जा रही है। ऐसे में रोहित का बल्ला ही इस मैच मे टीम इंडिया की दशा और दिशा तय कर सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें