RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में कोहली का धमाकेदार डांस, Video वायरल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली का ड्रेसिंग रूम में जबरदस्त डांस वायरल हो गया। कोहली ने 'Run It Up' गाने पर एनर्जी से भरा डांस किया, जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। उनकी ये मस्ती भरी हरकत टीम की खुशी और जश्न का हिस्सा बनी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने शुक्रवार (28 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 50 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत की खास बात यह रही कि RCB ने चेपॉक में 17 साल बाद जीत हासिल की, इससे पहले 2008 में उन्होंने यहां जीत दर्ज की थी। इतने लंबे इंतजार के बाद मिली इस जीत का जश्न आरसीबी कैंप में जबरदस्त तरीके से मनाया गया।
RCB की इस ऐतिहासिक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जबरदस्त जश्न देखने को मिला। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी खुशी से झूमते नजर आए। वह ड्रेसिंग रूम में ‘Run It Up’ गाने पर डांस करते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यही नहीं, होटल पहुंचने के बाद भी यह जश्न जारी रहा। होटल में कोहली के साथ लुंगी एंगिडी, लियाम लिविंगस्टोन और फिल साल्ट को भी डांस करते हुए देखा गया। RCB ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से इस जश्न का वीडियो शेयर किया।
यहां पर देखिए VIDEO:
मैच में ऐसा रहा था रोमांच
मैच की बात करें तो RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान रजत पाटीदार (51 रन, 32 गेंद) ने शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि टिम डेविड (22* रन, 8 गेंद) ने अंतिम ओवर में तीन लगातार छक्के जड़कर टीम को मजबूत फिनिश दिलाई।
जवाब में CSK की टीम 20 ओवरों में 146/8 ही बना पाई। आरसीबी के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को बांधकर रखा—जोश हेजलवुड (3/21), यश दयाल (2/18), और लियाम लिविंगस्टोन (2/28) ने मिलकर CSK की बल्लेबाजी लाइनअप को ढेर कर दिया।
RCB के लिए यह जीत कई मायनों में खास रही। 17 साल बाद चेपॉक में जीत, मजबूत टीम पर शानदार प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम में जश्न के नजारे—आरसीबी फैन्स के लिए यह मुकाबला यादगार बन गया।