रुतुराज और ईशान के बाद अब गुजरात टाइटंस के इस स्टार स्पिनर ने भी पकड़ी इंग्लैंड की राह, काउंटी में इस टीम से बिखेरेगा जलवा

Updated: Mon, Jul 07 2025 20:18 IST
Image Source: Google

काउंटी क्रिकेट की तरफ भारतीय खिलाड़ियों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। गुजरात टाइटंस के लिए IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार स्पिनर ने भी अब इंग्लैंड की राह पकड़ ली है। रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के बाद अब यह खिलाड़ी भी काउंटी मैदानों पर अपने हुनर का जलवा बिखेरता नजर आएगा। फैंस के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वो वहां क्या खास करते हैं।

भारतीय क्रिकेटर्स में इन दिनों काउंटी खेलने का क्रेज़ साफ देखा जा सकता है। इसी कड़ी में अब बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने भी इंग्लैंड का रुख कर लिया है। उन्होंने सरे काउंटी टीम के साथ दो मैचों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। 28 साल के साई किशोर, जो भारत के लिए 3 T20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, 22 से 25 जुलाई के बीच यॉर्कशायर के खिलाफ और फिर 29 जुलाई से 1 अगस्त तक डरहम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। सरे टीम ने सोशल मीडिया पर उनका स्वागत करते हुए इस डील का ऐलान किया।

साई ने हाल ही में खत्म हुए IPL 2025 सीज़न में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 मैचों में 19 विकेट झटके और टीम की बॉलिंग यूनिट का अहम हिस्सा बने रहे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 192 विकेट हैं, वो भी सिर्फ 23.5 की औसत से। काउंटी क्रिकेट से जुड़ने पर साई किशोर ने कहा, "सरे जैसी बड़ी और सम्मानित क्लब से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने इस टीम के बारे में कई अच्छी बातें सुनी हैं और अब खुद इसका हिस्सा बनना रोमांचक है।"

दिलचस्प बात ये है कि सरे की जर्सी इससे पहले हरभजन सिंह और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज भारतीय स्पिनर्स भी पहन चुके हैं। यानी साई अब उन्हीं के रास्ते पर चल पड़े हैं। साई किशोर से पहले रुतुराज गायकवाड़ ने जुलाई से काउंटी सीज़न के लिए यॉर्कशायर से करार किया था, जहां वो 5 मैच और मेट्रो बैंक वनडे कप भी खेलेंगे। वहीं, ईशान किशन भी नॉर्थैम्पटनशायर से दो मुकाबले खेल चुके हैं और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके अलावा खलील अहमद ने एसेक्स, और तिलक वर्मा ने हैम्पशायर से डील साइन की है। साफ है कि वर्ल्ड कप और घरेलू सीज़न से पहले भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड की पिचों पर खुद को और निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें