पसली की हड्डी टूटने के कारण हसन अली श्रीलंका सीरीज से बाहर

Updated: Sat, Nov 30 2019 13:33 IST
twitter

लाहौर, 30 नवंबर | पसली की हड्डी टूटने के कारण पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली श्रीलंका के साथ होने वाली दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। हसन को कायद-ए-आजम ट्रॉफी के दौरान चोट लगी। हसन का इसके बाद स्कैन कराया गया, जहां उनकी पसली के टूटने की पुष्टि हुई।

पीसीबी ने एक बयान जारी कर हसन की पसली की हड्डी टूटने की पुष्टि कर दी है। पीठ की समस्या के कारण हसन आस्ट्रेलिया के साथ हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेल सके थे।

हसन ने पाकिस्तान के लिए 53 वनडे, 30 टी-20 और नौ टेस्ट मैच खेले हैं। इस साल अगस्त में हसन ने दुबई में एक भारतीय मूल की लड़के साथ शादी की थी।

पाकिस्तानी टीम अभी आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद वह 11 दिसम्बर से श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। पाकिस्तान में एक दशक से भी अधिक समय के बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें