WTC Final में साउथ अफ्रीका की जीत के बाद बवुमा का 'मशीनगन स्टाइल', मेस को बनाया जश्न का हथियार; VIDEO

Updated: Sat, Jun 14 2025 20:30 IST
Image Source: X

Temba Bavuma Machine Gun Celebration: लॉर्ड्स में खेले गए WTC Final 2025 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। 282 रन के लक्ष्य को चौथे दिन एडन मार्करम की शानदार सेंचुरी और टेम्बा बवुमा की दमदार पारी की मदद से हासिल किया गया। जीत के बाद कप्तान बवुमा ने मेस को 'मशीनगन' की तरह चलाकर जोश से भरा जश्न मनाया। उनका ये अंदाज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने जबरदस्त जश्न मनाया, लेकिन कप्तान टेम्बा बवुमा की खुशी कुछ अलग ही अंदाज़ में सामने आई। जीत के बाद बवुमा को मेस (विजेता ट्रॉफी) को मशीनगन की तरह चलाने की एक्टिंग करते देखा गया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर छा गया।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

यह जीत साउथ अफ्रीका के लिए बेहद खास थी। 27 साल बाद टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती और वो भी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को हराकर। 282 रन के टारगेट को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर हासिल किया, जिसमें एडन मार्करम की सेंचुरी और कगिसो रबाडा की अगुवाई में गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन अहम रहा।

जैसे ही बवुमा ने मेस को अपने कंधे पर रखकर 'मशीनगन' की तरह चलाने का इशारा किया, मैदान में मौजूद फैंस ठहाकों में झूम उठे। यह एक्ट सिर्फ मस्ती नहीं थी, बल्कि उस जोश और आत्मविश्वास की झलक भी थी जिसके दम पर साउथ अफ्रीका ने आईसीसी ट्रॉफी का सपना पूरा किया। बवुमा का यह अंदाज़ बताता है कि ये जीत उनके लिए कितनी मायने रखती है। मैदान पर जंग जीतने के बाद मस्ती के मोड में आना ही असली चैंपियन की निशानी है।

मैच की बात करें तो पहली पारी में साउथ अफ्रीका को कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लेकर मुकाबले में बनाए रखा, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 212 रन पर सिमट गई। हालांकि पैट कमिंस ने पलटवार करते हुए छह विकेट झटके और साउथ अफ्रीका को पहली पारी में सिर्फ 138 रन पर रोक दिया। दूसरी पारी में मिचल स्टार्क और एलेक्स कैरी को छोड़कर सारे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फ्लॉप रहे और पूरी टीम 207 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे साउथ अफ्रीका को 282 रनों का टारगेट मिला।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके बाद मैदान पर उतरे एडन मार्करम ने 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और कप्तान बवुमा ने 66 रनों से उनका बखूबी साथ निभाया। इन दोनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है और क्रिकेट के इतिहास में अपने लिए एक नया अध्याय लिख गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें