भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हल्का-फुल्का ब्रेक लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव संग ईशान किशन, संजू सैमसन और अन्य खिलाड़ी जंगल सफारी पर नजर आए। नागपुर के आसपास मौजूद टाइगर रिज़र्व में खिलाड़ियों ने खुले जिप्सी सफर का लुत्फ उठाया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाली 5 पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तैयारियों के बीच थोड़ा सुकून का वक्त निकाला। कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ साथियों के साथ जंगल सफारी पर पहुंचे, जहां खिलाड़ियों ने प्रकृति के बीच समय बिताया। इस दौरान संजू सैमसन, ईशान किशन, रवि बिश्नोई और रिंकू सिंह भी उनके साथ नजर आए।
पहला टी20 मुकाबला नागपुर में होने के चलते खिलाड़ियों ने सोमवार (19 जनवरी) को विदर्भ क्षेत्र के पास मौजूद टाइगर रिज़र्व का रुख किया। यह इलाका अपनी बाघों की संख्या के लिए जाना जाता है। खिलाड़ी खुले जिप्सी वाहन में सफर करते दिखे और वन्य जीवन को करीब से देखने का अनुभव लिया।
Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Ishan Kishan, Rinku Singh and Ravi Bishnoi enjoying the jungle safari ride during their off time in Nagpur.SanjuSamson SuryakumarYadav IshanKishan RinkuSingh RaviBishnoi pic.twitter.com/vnu7VBhutT Saabir Zafar (Saabir Saabu01) January 19, 2026
गौरतलब है कि यह टी20 सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है, क्योंकि यही टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आखिरी तैयारी सीरीज है। हाल के दिनों में चोटों से जूझ रही भारतीय टीम इस पांच मैचों की सीरीज में अपनी कमियों को दूर करने और संयोजन को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार (21 जनवरी) से नागपुर से होगी, इसके बाद मुकाबले 23, 25, 28 और 31 को रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे। टीम इंडिया इस दौरे के जरिए बड़े टूर्नामेंट से पहले लय हासिल करना चाहेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी-20 इंटरनेशनल), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।