कहां हो सकता है IPL 2025 का फाइनल? प्लेऑफ के वेन्यू की रेस में ये शहर लेकिन मौसम बन सकता है दुश्मन

Updated: Tue, May 13 2025 15:09 IST
Image Source: BCCI

IPL 2025 Final Venue: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि बीसीसीआई ने अभी प्लेऑफ के वेन्यू को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

क्रिकबज की खबर के अनुसार क्रमश: 1 और 3 जून को होने वाला क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हो सकता है। प्लान में बदलाव हो सकता है अगर मौसम का अनुमान बिल्कुल गलत साबित होता ता है, क्योंकि मौसम इकलौता कारण है जिसके चलते बीसीसीआई ने प्लेऑफ के वेन्यू की घोषणा नहीं की है। बोर्ड शेड्यूल को अंतिम रूप देने से पहले देश भर में मानसून की गतिविधियों पर बारीकी से नज़र रख रहा है। हालाँकि, उम्मीद है कि अभी अहमदाबाद में जून की शुरुआत में बारिश होने की संभावना नहीं है।

वहीं प्लेऑफ के पहले दो मैच मुंबई में हो सकते हैं, लेकिन आखिरी फैसला मॉनसून के आने के समय पर लटका हुआ है। मुंबई में पिछले दिनों भारी बारिश हुई है।  अगर उत्तरी भारत के वेन्यू दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में का मौसम अच्छा रहता है तो बीसीसीआई मुंबई की जगह इन तीनों से कोई वेन्यू चुन सकती है। 

बता दें कि सस्पेंड होने के बाद लीग स्टेज के बाकी बचे 17 मुकाबलों के लिए 6 वेन्यू फाइनल हुए हैं। बीसीसीआई के फैसले को प्रभावित करने वाला मुख्य कारण परिचालन संबंधी है - ब्रॉडकास्ट उपकरणों का परिवहन और नए वेन्यू पर बुनियादी ढांचे की स्थापना करना, तार्किक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

परिचालन संबंधी समस्या के चलते कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, मोहाली और धर्मशाला को कोई मैच नहीं मिले है। चेन्नई सुपर किंग्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का एक-एक घरेलू मैच बाकी है, सिर्फ एक-एक मैच के लिए ब्रॉडकास्ट उपकरण को स्थानांतरित करना अव्यावहारिक है । वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर हुए तनाव के चलते मोहाली और धर्मशाला जैसे वेन्यू नही चुने गए औऱ पंजाब किंग्स के मैच अब जयुपर में होंगे। कोलकाता का मौसम बहुत अप्रत्याशित है, ऐसे में वहां भी मैच नहीं होंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें