IPL 2021: अजय रात्रा को मिली दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच की जिम्मेदारी, खिलाड़ी ने इस अंदाज में जताया आभार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच बन गए हैं। फ्रेंचाइजी ने रविवार को इसकी घोषणा की।
39 वर्षीय अजय हाल में ही हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में असम टीम के कोच थे। वह इससे पहले पंजाब के भी कोच रह चुके हैं जबकि उन्होंने भारतीय महिला टीम के फील्डिंग और विकेटकीपिंग कोच के रूप में भी काम किया है। हालांकि वह पहली बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं।
2002 में 20 साल ही उम्र में अजय टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बने थे। उन्होंने भारत के लिए छह टेस्ट और 12 वनडे मुकाबले खेले हैं।
अजय ने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के लिए सहायक कोच के रूप में जुड़ना सम्मान की बात है। टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। मैं टीम से मिलने और उनकी सफलता में योगदान देने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। मैं दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह शानदार अवसर प्रदान किया।"