टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी का सदस्य बना 20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला ये पूर्व क्रिकेटर, ली सलिल अंकोला की जगह

Updated: Tue, Sep 03 2024 23:29 IST
Image Source: BCCI

पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा (Ajay Ratra) भारतीय क्रिकेट टीम की सिलेक्शन कमेटी के पांचवें सदस्य बने हैं, जिसके प्रमुख अजीत अगरकर हैं। रात्रा के अलावा बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने इस पद के लिए रीतिंदर सिंह सोढ़ी, शक्ति सिंह और अजय मेहरा का इंटरव्यू लिया था। 

नॉर्थ जोन के सिलेक्टर बने रात्रा ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सलिल अंकोला की जगह ली है। इस पद को भरने की शुरूआत इस साल जनवरी से हुई थी।  

फरवरी 2023 में चेतन शर्मा का इस्तीफे के बाद से नॉर्थ जोन के सिलेक्टर का पद खाली था। अगरकर के चीफ सिलेक्टर बनने के बाद तय था कि अंकोला का जाना पड़ेगा, क्योंकि दोनों ही एक जोन से थे। हालांकि उस समय बीसीसीआई के विज्ञापन में इसका कोई उल्लेख नहीं था।

रात्रा ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले। इसके अलावा कोचिंग का भी उनके पास काफी अनुभव है। रात्रा ने 2002 में वेस्ठइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 115 रन बनाए थे और टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बने थे। इसके अलावा वह मोहम्मद कैफ की अध्यक्षता में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।  

इसके अलावा 99 फर्स्ट क्लास मैच में 4029 रन बनाए, जिसमें 8 शतक औऱ 17 अर्धशतक जड़े। और 89 लिस्ट ए मैच में 1381 रन बनाए। उन्होने फर्स्ट क्लास मैचों में 233 कैच और 27 स्टम्प किए, लिस्ट ए में 78 चैक औऱ 30 स्टंपिंग की।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

 वह असम, पंजाब औऱ उत्तर प्रदेश के कोच रहे औऱ पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण की अगुआई में टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ के सदस्य रहे। इसके अलावा वह आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के अस्सिटेंट कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें