ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इन खिलाड़ियों के पास होगा खुद को साबित करने का आखिरी मौका
16 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज 21 नवंबर से होगा। भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैच भी खेलेगी।
किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है। इस बार भारत के कुछ खिलाड़ियों के लिए यह टेस्ट सीरीज करो या मरो वाला साबित होने वाला है।
खासकर रहाणे, मुरली विजय और पार्थिव पटेल के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज करो या मरो वाला साबित होने वाला है। इन तीनों दिग्गजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस करना होगा वरना करियर ठंडे बस्ते में जा सकता है।
रहाणे की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे सिर्फ 25.70 की औसत से 257 रन ही बना सके थे तो वहीं केवल 2 अर्धशतक ही जमा पाने में सफल रहे थे।
पार्थिव पटेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज मे मौका मिलेगा या नहीं ये कहना अभी मुश्किल है। यदि पार्थिव पटेल को 4 टेस्ट मैचों में से किसी एक टेस्ट मैच में भी मौका मिलेगा तो उनके लिए काफी अहम साबित होगा।
पार्थिव पटेल की उम्र इस समय 33 साल है और यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको मौका नहीं मिला तो शायद यह उऩका आखिरी दौरा हो सकता है।
वहीं मुरली विजय को तो इंग्लैंड सीरीज से 2 टेस्ट मैच के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। मुरली विजय ने इंग्लैंड दौरे पर दो टेस्ट में 6.50 के औसत से 26 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उनको फिर मौका नहीं दिया गया था।
पार्थिव पटेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज मे मौका मिलेगा या नहीं ये कहना अभी मुश्किल है। यदि पार्थिव पटेल को 4 टेस्ट मैचों में से किसी एक टेस्ट मैच में भी मौका मिलेगा तो उनके लिए काफी अहम साबित होगा।
पार्थिव पटेल की उम्र इस समय 33 साल है और यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको मौका नहीं मिला तो शायद यह उऩका आखिरी दौरा हो सकता है।