कोलकाता, 19 नवंबर भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया पर कहा है कि वह यहां ईडन गार्डन्स में होने वाले ऐतिहासिक दिन-रात के टेस्ट मैच के सपने देख रहे हैं। रहाणे के इस बयान पर अब कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रहाणे ने ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच से पहले ट्वीट में लिखा, "अभी से ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट के सपने देख रहा हूं।"
Advertisement
रहाणे के इस ट्वीट का धवन ने जवाब देते हुए लिखा, "सपने में पिक खिच गई।" इसके बाद कोहली ने लिखा, "अच्छी पिक जिंक्सी (अजिंक्य)।"
Advertisement
भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट मैच में पारी और 130 रनों से बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी।दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से यहां शुरू होगा।