Akash Deep ने Ben Duckett को रिवर्स स्कूप के चक्कर में फंसाया, फिर दिया कड़क सेलिब्रेशन; देखिए VIDEO

Updated: Fri, Aug 01 2025 18:46 IST
Image Source: X

द ओवल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लिश ओपनर बेन डकेट जबरदस्त फॉर्म में थे, लेकिन अकाश दीप ने उनकी आक्रामक पारी का अंत कर भारतीय खेमे को राहत दी। विकेट गिरते ही जोश में डूबे अकाश दीप ने डकेट को जबरदस्त विदाई भी दी, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

द ओवल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और ज़ैक क्रॉली ने भारतीय गेंदबाज़ों पर हमला बोल दिया। दोनों ने शुरू से ही 'बाज़बॉल' अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और सिर्फ़ 78 गेंदों में 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर डाली। डकेट ने 38 गेंदों में 43 रन (5 चौके, 2 छक्के) जड़ दिए।

लेकिन 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अकाश दीप ने डकेट की आक्रामकता को ठंडा कर दिया। डकेट जो लगातार स्कूप शॉट खेल रहे थे एक बार फिर रिवर्स स्कूप मारने के चक्कर में गेंद को सीधे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों में थमा बैठे। गेंद थोड़ी फुल और बाहर की ओर मूव कर रही थी, जिसे डकेट ने ठीक से टाइम नहीं किया।

विकेट गिरते ही अकाश दीप ने ज़ोरदार फिस्ट पंप किया और फिर डकेट के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें ‘फ्रेंडली’ विदाई दी। दोनों के बीच हल्की-फुल्की बात भी हुई, लेकिन केएल राहुल तुरंत पहुंचे और स्थिति को शांत रखा, जिससे कोई विवाद न हो। अकाश दीप का यह जोरदार सेलिबेशन और डकेट को विदाई देने के अंदाज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (starsportsindia)

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो लंदन के द ओवल में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने दिन की शुरुआत 204/6 से की थी, लेकिन बाकी बचे चार विकेट सिर्फ 20 रन के अंदर गिर गए। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज़ करुण नायर (57) और वॉशिंगटन सुंदर (26) भी पहले घंटे में ही पवेलियन लौट गए, जबकि निचले क्रम से कोई खास योगदान नहीं मिल पाया। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके, जोश टंग को 3 और क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला। इसके जवाब में इंग्लैंड ने लंच तक सिर्फ 16 ओवरों में 1 विकेट पर 109 रन बनाकर तेज़ और आक्रामक शुरुआत की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें