VIDEO: 'अख्खी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ' राघव जुयाल ने संजना गणेशन से बुलवा ही दिया डायलॉग
एशिया कप 2025 के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने ये जीत हासिल की और सीधे फाइनल का टिकट कटाया। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल और राघव जुयाल भी पहुंचे हुए थे।
जसप्रीत बुमराह की पत्नी और लोकप्रिय खेल प्रस्तोता (एंकर) संजना गणेशन ने इन दोनों का इंटरव्यू भी लिया। इस इंटरव्यू के दौरान राघव जुयाल की मस्ती भी देखने को मिली। बातचीत के बीच में, राघव ने संजना को एक नाटकीय फ़िल्मी अंदाज़ में ये लाइन्स कहने के लिए उकसाया, "अख्खी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ।" जिसका मोटा-मोटा मतलब है "सारी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह दूसरी तरफ।"
हंसी और हल्के से शरमाते हुए, संजना ने कैमरे पर खेल भावना के साथ ये पंक्ति दोहराई, जिसे सुनकर सब हंसने लगे। ये पल सोशल मीडिया पर तुरंत ही फैंस का पसंदीदा बन गया और संजना की ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई।
इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। भारत की ओर से मध्यक्रम में शिवम दुबे (2), सूर्यकुमार यादव (5) और तिलक वर्मा (5) जल्दी आउट हो गए। हालांकि, अंत में हार्दिक पांड्या ने 38 रन और अक्षर पटेल ने नाबाद 10 रन जोड़े और टीम का स्कोर 168 तक पहुँचाया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Score
169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तंजीद हसन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद परवेज इमॉन ने 21 रन की पारी खेली और सैफ हसन के साथ 42 रन की साझेदारी की, लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे। शमीम हुसैन शून्य पर और कप्तान जाकिर अली 4 रन पर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने एक छोर से संघर्ष करते हुए 51 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पवेलियन भेजकर मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर कर दिया।