'अभिषेक शर्मा ने दो घंटे में इतने छक्के मारे, जितने मैंने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं मारे'

Updated: Mon, Feb 03 2025 13:15 IST
Image Source: Google

Alastair Cook on Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार, 02 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 150 रनों से हराकर महाजीत हासिल की। इस मैच में 24 साल के हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जीत के सबसे बड़े हीरो रहे जिन्होंने 54 बॉल पर शतकीय पारी खेलते हुए 135 रन बनाए और फिर इग्लिंश टीम के 2 विकेट भी झटके।

अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। यहां तक कि इंग्लैंड के महान खिलाड़ी एलिस्टर कुक भी अभिषेक की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए। एलिस्टर कुक ने अभिषेक को लेकर एक ऐसा बयान दिया जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कुक ने कहा, "अभिषेक शर्मा ने दो घंटे में इतने छक्के लगाए जितने मैंने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं लगाए।"

अभिषेक ने इस मैच में चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए फैंस का भरपूर मनोरंजन किया और अपनी आतिशी पारी से कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए। हालांकि, वो सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड नहीं तोड़  पाए, लेकिन उन्होंने एक टी-20 पारी में किसी भारतीय के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का एक और कारनामा अपने नाम कर लिया। शर्मा ने इस मैच में 13 छक्के लगाए और रोहित शर्मा के 10 छक्कों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोहित ने ये 10 छक्के साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में लगाए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टीम इंडिया ने मेहमान टीम के सामने 248 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए फिल साल्ट ने टीम को गज़ब शुरुआत दिलवाई। उन्होंने 23 बॉल पर 7 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 55 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरी तरफ एक भी खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाया। बेन डकेट (00), जोस बटलर (07), हैरी ब्रूक (02), लियाम लिविंगस्टोन (09) और जैकेब बेथल (10) जैसे खिलाड़ी एक के बाद एक टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेकते गए और आखिरी में उनकी पूरी टीम महज़ 10.3 ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें