इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए कोच की रेस में शामिल हुआ ये दिग्गज क्रिकेटर

Updated: Fri, Jun 14 2019 10:23 IST
England Cricket Team (Twitter)

लंदन, 14 जून (CRICKETNMORE)| पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट, ट्रेवर बेलिस के जाने के बाद खाली होने वाले स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने के प्रबल दावेदारों की सूची में शामिल हो गए हैं।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) आने वाले सप्ताहों में जिन प्रशिक्षकों को कोच पद के लिए अपील करने को कहेगा, उनमें से स्टीवर्ट भी एक होंगे। स्टीवर्ट की तरफ से हालांकि अभी ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वह इस समय काउंटी टीम सरे के कोच हैं और इसे लेकर वह कहते हैं कि 'यह दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी है'। वहीं एक और शख्स गैरी कर्स्टन के नाम को बोर्ड ने अलग कर दिया है। 

स्टीवर्ट के अलावा इंग्लैंड की मौजूदा टीम के गेंदबाजी कोच क्रिस सिल्वरवुड भी इस दौड़ में आगे हैं। कई अन्य प्रशिक्षक इस पद की दौड़ से बाहर हो गए। कस्टर्न ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा था कि वह किसी एक प्रारूप में टीम के कोच की भूमिका पसंद करेंगे। कुछ यही खयालात न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के हैं। 

हाल ही में इंग्लैंड की पुरुष टीम के निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा था कि इस बात की 99.9 प्रतिशत संभावना है कि ईसीबी बेलिस के जाने के बाद सभी प्रारूप में एक ही शख्स को टीम का कोच नियुक्त करना चाहती है। 

स्टीवर्ट और सिल्वरवुड के अलावा आस्ट्रेलिया के टॉम मूड़ी भी इस रेस में हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें