पर्थ में रिकार्ड बनाने को तैयार अंपायर अलीम दार

Updated: Wed, Dec 11 2019 22:57 IST
twitter

पर्थ, 11 दिसम्बर > पाकिस्तान के अलीम दार गुरुवार को जब आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने उतरेंगे तो वह वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर बन जाएंगे। पाकिस्तान में कई वर्षो तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के बाद अंपायरिंग में आए दार का बतौर अंपायर यह 129वां टेस्ट मैच होगा। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले गए मैच में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट में अंपायरिंग की थी।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दार के हवाले से लिखा है, "मैंने जब अपना अंपायरिंग करियर शुरू किया था तब इस मुकाम को छूने के बारे में नहीं सोचा था। यह शानदार एहसास है और मेरे जीवन का अच्छा समय है।"

उन्होंने कहा, "स्टीव बकनर मेरे आदर्श हैं और अभी मुझे एहसास हो रहा है कि मैं उनसे ज्यादा टेस्ट में अंपयारिंग करने जा रहा हूं। अपने दो दशक के करियर में मैं भाग्यशाली रहा कि ब्रायन लारा की 400 रनों की नाबाद पारी और दक्षिण अफ्रीका-आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया 434 के स्कोर वाला वनडे मैच देख सका।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें