Alex Carey ने एडिलेड टेस्ट में मचाया धमाल, Ashes के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ ये गज़ब कारनामा
Alex Carey Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का तीसरा टेस्ट (AUS vs ENG 3rd Test, Ashes Series) मुकाबला एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि 34 साल के एलेक्स कैरी ने वो कारनामा कर दिखाया है जो कि उनसे पहले एशेज सीरीज के इतिहास में सिर्फ दो ही खिलाड़ी कर पाए थे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने पहले 143 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और फिर इसके बाद इंग्लैंड की पहली इनिंग में विकेट के पीछे 5 खिलाड़ियों के कैच पकड़कर, उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसी के साथ अब वो एशेज सीरीज के इतिहास में ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच की एक पारी शतक ठोकने के अलावा एक पारी में 5 डिसमिसल किए हों। एलेक्स कैरी से पहले ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (साल 2023 सिडनी) और इंग्लिश विकेटकीपर मैट प्रायर (साल 2011 सिडनी) ने ही ये कारनामा किया था।
बात करें अगर एडिलेड टेस्ट की तो यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 91.2 ओवर में 371 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 68 ओवर का सामना किया और 8 विकेट खोकर 213 रन जोड़े। वो ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 158 रन पीछे है। अब तीसरे दिन की शुरुआत इंग्लिश टीम के लिए बेन स्टोक्स (45*) और जोफ्रा आर्चर (30*) की जोड़ी करेगी।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।