VIDEO: किस्मत ने दिया पाक बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक का साथ,एलेक्स कैरी की छूने के बाद नहीं गिरी बेल्स
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 121 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान शफीक को 39 रन के निजी स्कोर पर एक जीवनदान मिला। एलेक्स कैरी (Alex Carey) द्वारा उन्हें स्टंप आउट करने की कोशिश की गई लेकिन बेल्स नहीं गिरी।
शफीक ने नाथन लियोन द्वारा डाली गई गेंद पर डिफेंस किया। गेंद सीधा सिली मिड ऑन पर मार्नस लाबुशेन के पास गई और उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए विकेट के पीछे खड़े एलेक्स कैरी की तरफ थ्रो किया, उस सम शफीक क्रीज से बाहर थे।
शफीक का पैर हवा में था लेकिन ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर एलेक्स कैरी स्टंप्स नहीं गिरा सके। जिसके बाद कैरी यह कहते हुए सुनाई दिए कि उन्होंने स्टंप को छुआ था, लेकिन बेल्स नहीं हिली। इतने में ही शफीक का पैर वापस क्रीज में आ गया।
हालांकि लियोन ने अगले ही ओवर में उन्हें डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया।
गौरतलब है कि दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 487 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 164 रन औऱ मिचेल मार्श ने 90 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए आमेर जमाल ने 6 विकेट हासिल किए।
Also Read: Live Score
इसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक (38), खुर्रम शहजाद (7) नाबाद पवेलियन लौटे।