पैट कमिंस ने नही होने दिया कैरी का शतक, 98 पर नॉटआउट रहने के बाद कैरी ने भी तोड़ी चुप्पी

Updated: Mon, Mar 11 2024 17:01 IST
Image Source: Google

New Zealand vs Australia 2nd Test: एलेक्स कैरी (Alex Carey) औऱ मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के शानदार अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। बता दें कि अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड ने 1993 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच हराया था। कैरी को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं 17 विकेट लेने के लिए मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए अंत में कप्तान पैट कमिंस ने भी 32 रनों का अहम योगदान दिया लेकिन कमिंस ने कुछ ऐसा भी किया जिसके चलते कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। दरअसल, जब विकेटकीपर एलेक्स कैरी को अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे तब कमिंस ने चौका लगाकर मैच खत्म कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच और सीरीज तो जीत ली लेकिन कैरी 98 रनों पर ही खड़े रह गए।

मिचेल मार्श के साथ 140 रनों की बहुमूल्य साझेदारी टूटने के बाद भी कैरी ने ऑस्ट्रेलिया की गाड़ी को पटरी से नहीं उतरने दिया और कप्तान पैट कमिंस के साथ नाबाद 61 रन जोड़े। हालांकि, अगर कैरी का शतक पूरा हो जाता तो ये जीत ऑस्ट्रेलियाई फैंस को और खुशी देती लेकिन कहीं न कहीं पैट कमिंस को भी कैरी का शतक ना होने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कैरी के पास 97 रन पर स्ट्राइक थी और उन्हें तीन रन चाहिए थे और उनके पास अपना शतक पूरा करने का मौका था जो इस मैच का पहला शतक होता। लेकिन उन्होंने चौका या छक्का लगाने की बजाय एक रन लिया और इसके बाद कमिंस ने चौका लगाकर रन चेज़ समाप्त कर दिया।

Also Read: Live Score

कैरी ने अपना शतक ना होने पर कहा, ''मैं इससे खुश हूं। मैं दोबारा स्ट्राइक पर नहीं जाना चाहता था। ये एक शानदार सीरीज थी और ये मैच उतार-चढ़ाव भरा रहा। आज सुबह हम पर दबाव था लेकिन हमने अच्छी वापसी की।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें