VIDEO: PCB ने कराची स्टेडियम में नहीं लगाया भारत का झंडा, फैंस बोले- 'हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता'
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी संस्करण की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और आठ टीमों के इस आयोजन के लिए टीमें पाकिस्तान पहुंच चुकी हैं। भारत अपने मैच दुबई में खेलने वाला है ऐसे में भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है लेकिन इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक नया विवाद देखने को मिल रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें भाग ले रही हैं, लेकिन कराची के नेशनल स्टेडियम की छत पर सभी देशों का झंडा लहराता हुआ दिखा लेकिन भारत का झंडा अन्य सभी देशों के साथ नहीं देखा जा सका। 16 फरवरी, रविवार को सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया जिसने एक नए बवाल को हवा दे दी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि पाकिस्तान की इस हरकत से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
पाकिस्तान 2025 के संस्करण से पहले गत विजेता के रूप में शुरुआत करेगा, जिसने 2017 में लंदन में फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत को हराकर अपना पहला खिताब जीता था। सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने फाइनल में फखर जमान के शतक की बदौलत 338 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद आमिर और हसन अली की आक्रामक गेंदबाजी ने सुनिश्चित किया कि भारत लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अब इस बार भी पाकिस्तान अपने खिताब का बचाव करने उतरेगा और एक बार फिर से वो भारत से 23 फरवरी के दिन दुबई में भिड़ेगा। इससे पहले पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। वहीं, भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा और अपने सभी मैच उसी मैदान पर खेलेगा।