हार्दिक पांड्या को आखिरकार टीम इंडिया में किया गया शामिल, पृथ्वी शॉ भी टीम में !

Updated: Tue, Dec 24 2019 12:37 IST
twitter

24 दिसंबर,नई दिल्ली। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ को जनवरी 2020 में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। जहां हार्दिक सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं, वहीं शॉ को 50 ओवर के साथ चार दिवसीय मैचों के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि हार्दिक चोट के कारण सितंबर से टीम से बाहर चल रहे थे, वहीं पृथ्वी ने बैन की बाद वापसी की है।

युवा शुभमन गिल वनडे टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हनुमा विहारी चार दिवसीय मैचों में टीम की कप्तानी संभालेंगे।

दूसरी चार दिवसीय मैच में मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और रिद्धिमान साहा भी टीम का हिस्सा है। ये पांचों खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। 

न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे के लिए इंडिया ए टीम

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पंड्या, एक्सर पटेल राहुल चाहर, संदीप वारियर, इशान पोरेल, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, हनुमा विहारी (कप्तान), केएस भारत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर, संदीप वारियर, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, इशान पोरेल, इशान किशन

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हनुमा विहारी (कप्तान), केएस भारत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, आर अश्विन, शाहबाज़ नदीम, संदीप वारियर, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, इशान पोरेल
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें