अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगें पृ्थ्वी शॉ

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

टौरंगा (न्यूजीलैंड), 13 जनवरी | भारतीय टीम रविवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ग्रुप-बी का यह मैच माउंट माउंगनुई में खेला जाएगा। भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच लाइव स्कोर

दोनों टीमें अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं। दोनों ने तीन-तीन बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। इस बार भी दोनों टीमों के पास अच्छे खिलाड़ी हैं। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन वाली भारतीय टीम इस विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ दो पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने के बाद आ रही है जिसमें उसे सिर्फ एक बार हार मिली है जबकि आठ मैचों में उसे जीत और एक मैच टाई रहा था। 

भारत को हालांकि अंडर-19 एशिया कप में बेहद निराशा हाथ लगी थी। उसे इस टूर्नामेंट में नेपाल और बांग्लादेश के हाथों मात खानी पड़ी थी और इसी के साथ वह ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई थी।  आस्ट्रेलिया को भी 4-1 से पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी इसके बाद उसे भी पाकिस्तान ने 2-0 से हराया था। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

दोनों टीमों को अपने स्टार खिलाड़ियों जेसन सांघा और पृथ्वी शॉ तथा शुभम गिल की कमी खली थी, लेकिन इस बार दोनों टीमें पुरानी यादों को पीछे छोड़कर आगे निकलना चाहती हैं। 

टीमें: 

भारत : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मंजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, इशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह। 

आस्ट्रेलिया : जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक ब्रयांट, जैक एडवर्ड्स, जैक इवांस, जैरोड फ्रीमैन, र्यान हैडली, बाक्सटर होल्ट, नाथन मैक्सीवनी, जोनाथन मेरलो, ल्यॉड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल, ऑस्टीन वॉ। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें