IPL 2020: कप्तान डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया

Updated: Sun, Nov 01 2020 09:31 IST
Image Credit: BCCI

अहम मैच में जीत मिलने के बाद सनराइर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसे मचबूत बल्लेबाजी क्रम को बड़ा स्कार नहीं करने दिया। 

बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी थी। हैदराबाद ने 14.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद पॉइंट्स टेबल मे चौथे नंबर पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की रेस को और मजेदार बना दिया है।

मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, "हमें इस मैच में जीत की जरूरत थी, शीर्ष टीमों के खिलाफ जीतना था। पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। यह जिस तरह की विकेट थी, यह धीमी थी। गेंदबाजों ने स्थिति से सामंजस्य बैठाया।"

उन्होंने कहा, "आप सिर्फ यॉर्कर नहीं डाल सकते, आप सिर्फ धीमी गेंद नहीं डाल सकते, आपको विकेटों पर मारना होगा। मैं ओस को लेकर हैरान नहीं था। जब यहां ठंड होती है तो ओस होती है।"

सनराइजर्स हैदराबाद अपना आखिरी लीग मैच 3 नवंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। प्लेऑफ को सनराइजर्स हैदराबाद को हर हाल में उस मुकाबले को जीतन होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें