वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे जेम्स फॉल्कनर

Updated: Tue, Feb 10 2015 12:52 IST

नई दिल्ली, 03 फरवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर इंग्लैंड  के खिलाफ होने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। फॉल्कनर के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव है। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए उनकी पेट की मांसपेशियों में खिचाव आ गया था जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया था । 


जरूर पढ़ें ⇒ सहवाग की भविष्यवाणी,सेमीफाइनल में पहुंचेगा भारत


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियो एलेक्स कंटूरीस ने कहा, ‘‘ जेम्स फॉल्कनर की चोट का स्कैन कराने से पता चला है कि उनके पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह अगले दो सप्ताह उपचार करायेंगे। उसके बाद ही तय होगा कि वह कब बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकेंगे।’’ फॉल्कनर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ शुक्रवार को एडिलेड जायेंगे ताकि टीम के मेडिकल स्टाफ के साथ उपचार जारी रख सकें।

(ऐजंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें