चेतेश्वर पुजारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले साथी खिलाड़ियों की दी ये खास सलाह 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Always important to leave the ball well, says Cheteshwar Pujara ()

केपटाउन, 2 जनवरी (CRICKETNMORE)| अपने तीसरे साउथ अफ्रीका दौरे पर गए भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मंगलवार को अपनी टीम के साथियों को सलाह देते हुए कहा है कि गेंद छोड़ना भी बेहद जरूरी है। भारत शुक्रवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में उतरेगा। 

पुजारा ने यहां टीम के अभ्यास सत्र के बाद कहा, "गेंद को छोड़ना हमेशा से अच्छा होता है, खासकर विदेशों में। एक बार जब हम भारत से बाहर निकलते हैं तो पिचों पर अच्छा बाउंस मिलता है इसलिए हर किसी को गेंद को छोड़ना भी आना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "हमारे कई खिलाड़ी वही हैं जो 2010-11 और 2013-14 में थे। यह अपने खेल को जानने और परिस्थिति को समझने की बात है।" PHOTOS: देखें दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल से, खूबसूरती दीवाना करने वाली

पुजारा ने कहा, "जब आप इस तरह की पिचों पर खेलते हैं तो आपको पता होता है कि एक बल्लेबाज और टीम के तौर पर क्या करना है।"सौराष्ट्र के इस तेज गेंदबाज का मानना है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण इस बार काफी मजबूत है।

 

 उन्होंने कहा, "यह सभी काफी तेज हैं। इसलिए हमारे पास इस बार बढ़त है। हमारे तेज गेंदबाजों ने भारतीय परिस्थतियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लैट पिच पर विकेट लिए हैं।"

पुजारा ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि टीम का ध्यान रिकार्ड पर नहीं है।

उन्होंने कहा, "जब आप जीतना शुरू कर देते हैं, तो रिकार्ड अपने आप बनते हैं। हमने कभी रिकार्ड की बात नहीं की। अगर हम यहां, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में अच्छा करते हैं तो हमारे पास यह मौका है कि हम अच्छी टीम बन सकें।"

पुजारा ने कहा, "हमारे पास अनुभव है और वो टीम है जो विदेशी जमीं पर भी अपना दबदबा दिखा सकती है। अगर हम ऐसा कर सके तो यह भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम होगी।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें