एलिसा हीली ने जीता दिल, हार के बाद कैमरे में कैद की टीम इंडिया के जश्न की फोटो, Video
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पिछले 10 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने कोई टेस्ट मैच हारा है। एलिसा हीली (Alyssa Healy) की कप्तानी में यह ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच था।
मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी हीली ने खेलभावना ने जीत लिया लिया। हीली मैच के बाद अपना कैमरा लेकर आई और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के जश्न मनाने की फोटो खीची। जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
बता दें कि भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है।
भारत जीत के लिए मिला 75 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 38 रन की नाबाद पारी खेली। भारत ने शेफाली वर्मा (4) औऱ ऋषा घोष (13) के रूप में दो विकेट गवाए।
ऑस्ट्रेलिया टीम चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन से आगे खेलने उतरी थी। भारतीय गेंदबाजो ने चौथे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी 5 विकेट सिर्फ 28 रन के अंदर गिर गए और ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 261 रनों पर ऑलआउट हो गई। ताहलिया मैकग्राथ ने मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 177 गेंदों में 73 रन बनाए। एलिस पेरी ने 45 रन और बैथ मूनी ने 33 रन, कप्तान एलिसा हीली ने 32 रन का योगदान दिया।
Also Read: Live Score
भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए स्नेह राणा ने 4 विकेट हासिल किए। राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट, पूजा वस्त्राकर ने 1 विकेट हासिल किया।