'पिता को कैंसर था, फिर भी उन्होंने अपने बेटे को भारत के खिलाफ खेलने के लिए भेजा'
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पिछले साल(2020-21) ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा था और इस दौरान उन्हें भारत के हाथों 1-2 की हार का सामना करना पड़ा था।
उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के घर पर परेशानी चल रही थी और इसके बावजूद वो उन 4 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा रहे।
इस मुद्दे पर बात करते हुए स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली ने खुलासा करते हुए कहा है कि यह तेज गेंदबाज उस सीरीज में हिस्सा नहीं लेना चाहते थे। हिली ने कहा कि स्टार्क के पिता कैंसर से पीड़ित थे और वो अपने पिता के साथ कुछ वक्त गुजारना चाहते थे। हिली ने कहा कि स्टार्क के पिता ने खुद कहा था कि वो उनकी चिंता न करे और जाकर भारत के खिलाफ उस सीरीज में भाग लें।
7Cricket से बात करते हुए हिली ने कहा,"मिशेल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे। वह चाहते थे कि वो अपने पिता के साथ कुछ वक्त बिताए और वो चाहते थे कि आखिरी तीन महीने वो अपने पिता के साथ रहें। पॉल वो नहीं चाहते थे और चाहते थे कि मिशेल स्टार्क क्रिकेट खेलने जाए और ऑस्ट्रेलिया के लिए नाम ऊंचा करे।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
हिली ने आगे बात करते हुए कहा कि उस मैच में अच्छा प्रदर्शन न करने के लिए स्टार्क की बहुत आलोचना हुई थी। लेकिन यह कोई नहीं जानता था कि स्टार्क परेशानी से गुजर रहे हैं और वो सही से ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं।