VIDEO: अल्ज़ारी जोसेफ ने खोया CPL मैच में आपा, गुस्से में अंपायर से करने लगे बहस
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मुकाबले में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में सेंट लूसिया की टीम एक समय जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी टीम के लिए तूफानी पारी खेलते हुए उन्हें जीत दिला दी।
दोनों टीमो के बीच हुए इस मैच में वैसे तो कई हीटेड मूमेंट भी देखने को मिले और उन्हीं में से एक पल तब देखने को मिला जब सेंट लूसिया के स्टार खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ एक फैसले को लेकर अंपायर से जा भिड़े। दरअसल, किंग्स की ओर से खेल रहे जोसेफ, दूसरी पारी के दौरान अंपायर द्वारा दिए गए वाइड कॉल से खुश नहीं थे।
सेंट लूसिया के इस तेज गेंदबाज ने पारी के चौथे ओवर में 15 रन लुटाए। इनमें से पांच रन ओवर की चौथी गेंद पर वाइड से आए। जैसे ही पैरिस ने अपना आक्रामक खेल दिखाया, जोसेफ ने बाउंसर डालने का फैसला किया लेकिन दुर्भाग्य से, गेंदबाज बाउंसर को नियंत्रित करने में विफल रहा और ये बाउंसर बल्लेबाज के सिर के ऊपर से निकल गई और कीपर को चकमा देकर चार वाइड के लिए बाउंड्री की तरफ चली गई। जोसेफ इस फैसले से काफी निराश दिखे। गेंदबाजी के लिए वापस लौटने के दौरान, वो अंपायर से फैसले के बारे में सवाल करते नजर आए। उन्होंने ओवर पूरा होने के बाद भी अपनी निराशा व्यक्त की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट लूसिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। रोस्टन चेज ने 40 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 34 रन, भानुका राजपक्षा ने 33 रन और जॉनसन चार्ल्स ने 29 रन बनाए। नाइट राइडर्स के लिए गेंदबाजी में सुनील नारायण और वकार सलामखेलन 2-2 विकेट, टैरेंस हिंड्स और पोलार्ड ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। पोलार्ड के अलावा टॉप स्कोरर रहे शक्केरे पैरिस ने 33 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों के दम पर 57 रन बनाए।