इंग्लैंड के लिए आखिरी 3 T20I के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा,बैन के बाद लौटा ये खिलाड़ी, आंद्रे रसेल हुए बाहर

Updated: Wed, Nov 13 2024 09:02 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी तीन टी-20 इंटरनेशनल के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) की वापसी हुई है, जो वेस्टइंडीज क्रिकेट द्वारा लगाए गए बैन के चलते पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) बाएं टखने में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि रसेल ने पहले टी-20 में 30 रन की पारी खेली थी और दूसरे मुकाबले का हिस्सा नहीं थे। 

जोसेफ की वासपी से शमर जोसेफ टीम से बाहर गए हैं औऱ रसेल की जगह गेंदबाजी ऑलराउंडर शमर स्प्रिंगर टीम में आए हैं। वेस्टइंडीज पहले दो मुकाबले हारकर फिलहाल सीरीज में 2-0 से पिछड़ी हुई है। सीरीज में बने रहने के लिए मेजबान टीम को गुरुवार को होने वाला मुकाबला जीतना होगा। 

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान बिना अनुमति के मैदान से बाहर चले जाने के कारण अल्जारी पर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दो मैचों का बैन लगाया था। इस कारण एक ओवर तक वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ 10 खिलाड़ी ही मैदान पर थे। घटना के लिए सार्वजनिक रूप से और वनडे टीम के  कप्तान शाई होप से निजी तौर पर जोसेफ ने माफ़ी मांगी थी। 

पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले स्प्रिंगर ने वेस्टइंडीज के लिए दो टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें दो विकेट हासिल किए हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टी-20 के लिए वेस्टइंडीज टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें