भारत का पहला क्रिकेटर जिसने टेस्ट क्रिकेट में मारा पहला अर्धशतक और छक्का, जानिए
4 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। साल 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेलने वाले अमर सिंह का जन्म साल 1910 में आज के ही दिन हुआ था। अमर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पहले ऑलराउंडर थे।
अमर सिंह भारत के पहले क्रिकेटर थे जिसने टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक बनाया। साथ ही पहला छक्का भी उनके बल्ले से ही निकला। भारत के डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ उन्होंने दोनों 4 विकेट भी अपने नाम किए थे।
साल 1932 से 1936 के बीच उन्होंने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले, 28 विकेट लेने के साथ उन्होंने 292 रन भी बनाए।
इसके अलावा वह भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में सबसे पहले 1000 रन के साथ-साथ 100 विकेट लेने का कारनामा किया था।